उत्तर प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकाप्टर की खराब मौसम के कारण गुरूवार की शाम गजराजगंज ओपी क्षेत्र के तिरोजपुर चिमनी भट्ठा के पास एक धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे। वे उदवंतनगर प्रखंड के छोटकी सासाराम मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद हेलिकाप्टर से रोहतास जिले के दिनारा जाने वाले थे।
बताया जाता है कि उड़ान भरने के मात्र पांच से सात मिनट बाद मौसम खराब हो गया और दृश्यता कम होने लगी। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने तिरोजपुर चिमनी भट्ठा के पास स्थित धान के खेत में हेलिकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। अचानक खेत में हेलिकाप्टर उतरते ही आसपास के ग्रामीण वहां दौड़ पड़े।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एनडीए नेता भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को सुरक्षित सड़क मार्ग से अगले गंतव्य के लिए रवाना किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हेलिकाप्टर की लैंडिंग के दौरान पायलट ने बेहद सतर्कता बरती, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ। ओपी प्रभारी चंदन कुमार महथा के अनुसार खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी है। कोई हताहत नहीं हुआ है। पूर्व सांसद सड़क मार्ग से रवाना हो गए है। हेलिकाप्टर की निगरानी रखी जा रही है।






















