बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक छह माह पहले राजद (RJD) के दानापुर विधायक रीतलाल यादव के घर और उनके 11 ठिकानों पर पटना पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की। छह घंटे चली इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। विधायक के आवास से 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख 50 हजार रुपये के ब्लैंक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक, 14 जमीन के डीड और एग्रीमेंट पेपर, 17 चेकबुक, 5 स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव, एक वॉकी-टॉकी और रियल एस्टेट से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
पटना, बिहार: एनडीए ने जारी किया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ‘संकल्प पत्र’
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह छापेमारी खगौल थाने में एक बिल्डर की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर की गई। शिकायतकर्ता ने विधायक रीतलाल यादव और उनके 10-11 सहयोगियों पर रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने और जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं। छापेमारी के दौरान करीब 200 पुलिसकर्मी और ड्रोन की निगरानी में कार्रवाई की गई। विधायक रीतलाल यादव उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी रिंकू देवी और परिवार के अन्य सदस्य थे।
छापेमारी के बाद विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने सरकार पर बदले की कार्रवाई का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह सब दानापुर सीट खाली कराने की साजिश है। चुनाव से पहले सरकार नहीं चाहती कि रीतलाल जी दोबारा जीतें। पुलिस 200 जवान लेकर आई थी, जैसे बॉर्डर पर जंग हो रही हो। यहां तक कि एनकाउंटर करने की धमकी दी गई। हमारा परिवार निर्दोष है, लेकिन हमें परेशान किया जा रहा है।






















