बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज़ मोकामा में हुई एक राजनीतिक हत्या से हुआ है, जिसने राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ा दिया है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को मोकामा ताल इलाके में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व बाहुबली दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह के काफिले और जन सुराज समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान हुई।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के ‘ग्रैंड जंगलराज’ में सत्ता संरक्षित गुंडों का बोलबाला है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपराधी बंदूक और गोलियों के साथ घूम रहे हैं।” उन्होंने मोकामा की घटना को ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने मोकामा में हुई घटना के आरोपों को खारिज किया है। उनका दावा है कि इस हमले को उनके प्रतिद्वंद्वी और RJD उम्मीदवार वीणा देवी के पति, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने एक राजनीतिक साजिश के तहत अंजाम दिया है ताकि चुनाव से पहले उनकी छवि खराब हो सके।
सत्ताधारी दल के नेताओं ने इसे स्थानीय विवाद का परिणाम बताया है, जबकि ADR की रिपोर्ट दोनों ही प्रमुख दलों में आपराधिक उम्मीदवारों की बहुतायत को दर्शाती है। RJD और BJP दोनों ने 65% से 76% तक दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यह घटना ADR की हालिया रिपोर्ट की चेतावनी को पुष्ट करती है, जिसमें मोकामा जैसी सीटों को ‘रेड अलर्ट’ पर रखा गया है। मोकामा सीट पर खुद अनंत सिंह (JDU) और पूर्व बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी (RJD) के बीच कड़ा मुकाबला है, जो बिहार की राजनीति में जातिगत प्रतिद्वंद्विता और बाहुबल की पुरानी कहानी को दोहराता है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा सीट पर राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार शाम को जनसुराज पार्टी के प्रमुख समर्थक और पूर्व आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया, और आज शुक्रवार को मृतक के शव को लेकर समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मोकामा के मोर चौक पर जनसुराज कार्यकर्ताओं ने दुलारचंद यादव के पार्थिव शरीर को ट्रैक्टर पर लादकर एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में भारी जाम लग गया, और पुलिस को भारी सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।






















