पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार दिवस (Bihar Diwas) के मौके पर शामिल हुए कई बच्चे बीमार हो गए है। उनकी बीमारी की वजह भीषण गर्मी बताई जा रही है जिस कारण बच्चे डिहाईड्रेशन का शिकार हो गए। उसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद फ़ौरन सभी बच्चों को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज अब भी जारी है। बता दें कि डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम की निगरानी में सभी का इलाज कराया जा रहा है।
पीएमसीएच में इलाज जारी
बता दें कि पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार हो रहे है। वहीं पीएमसीएच में अभी करीबन 17 बच्चों को भर्ती किया गया। जिसमें पांच बच्चे को छुट्टी कर दी गई है और बाकी 12 बच्चों का इलाज अभी चल रहा है। साथ ही सभी के तरफ से डायरिया की शिकायत की जा रही है। बता दें कि डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुट चुकी है। वहीं पीएमसीएच प्रशासन के अनुसार बीमार होने वाले बच्चे राज्य के अलग-अलग जिलों के है। जो की पटना में चल रहे तीन दिवसीय ‘बिहार दिवस’ के अंतिम दिन के समारोह में शामिल होने आए थे।
बीमार बच्चों की संख्या
बताया जा रहा कि 16 बच्चे बीमार हुए थे जिसमें से 5 बच्चों का ओपीडी में इलाज कर उन्हें घर वापस भेज दिया गया। वहीं सभी भर्ती बच्चों को पीएमसीएच में पानी चढ़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है सभी बच्चों को उल्टी दस्त और पेट में दर्द की शिकायत के बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहीं बीमार बच्चों ने बताया कि गांधी मैदान में उन्हें खाना दिया गया जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
हालांकि 11 बच्चे जिनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है –
औरंगाबाद से 14 साल की खुशी कुमारी
औरंगाबाद से 14 साल की जानवी कुमारी
समस्तीपुर से 14 साल की सरफराज
सीतामढ़ी से 12 साल की अदिति राज
मोतिहारी से 14 साल की सलोनी कुमारी
औरंगाबाद से 11 साल की आकाश कुमार
सीतामढ़ी से 13 साल की नंदनी कुमारी
सीतामढ़ी से 11 साल की सोनाक्षी कुमारी
सीतामढ़ी से 13 साल के देव कुमार
सीतामढ़ी से 12 साल के अब्दुल अहद
पूर्णिया से 14 साल की ममता कुमारी
5 बच्चे जिनका इलाज कर उन्हें वापस घर भेज दिया गाया –
कटिहार से 12 साल की सुप्रिया
कटिहार से 12 साल की रश्मि भारती
कटिहार से 10 साल की मेघा
कटिहार से 12 साल की तनु
कटिहार से 14 साल की सिंपी
गांधी मैदान में चल रहा तीन दिवसीय कार्यक्रम
दरअसल बिहार दिवस के मौके पर पटना स्थित गांधी मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं आज इसका समापन समारोह रखा गया था। बता दें कि पूरे कार्यक्रम में आमलोगों के लिए नृत्य-संगीत और नाट्य प्रस्तुति के अलावा कई और सांगीतिक कार्यक्रम का इंतजाम रखा गया था। जिसे देखकर और सुनकर सभी लोग काफी लुफ्त उठा रहे थे। इसी बीच आज बच्चों के अचानक बीमार पड़ने की खबर आ गई और माहौल बदल गाया।