Narendra Narayan Yadav Protem Speaker : बिहार की राजनीति में सोमवार का दिन अहम साबित हुआ, जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता और आलमनगर से लगातार आठ बार जीतने वाले विधायक नरेंद्र नारायण यादव को आधिकारिक तौर पर प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंप दी गई। राजभवन में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ अब वे बिहार विधानसभा के सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएंगे और आगामी विधानसभा की कार्यवाही की रूपरेखा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
नरेंद्र नारायण यादव का राजनीतिक सफर बिहार की राजनीति में एक निरंतरता और संघर्ष की कहानी है। नरेंद्र नारायण यादव जयप्रकाश नारायण आंदोलन के सक्रिय भागीदार रहे। इसके बाद उन्होंने 1995 में पहली बार आलमनगर से चुनाव जीता और तब से अब तक लगातार जनता का विश्वास बनाए रखा। वे पूर्ववर्ती सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष रह चुके हैं और इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री की भूमिका भी निभा चुके हैं।
उनकी सादगीपूर्ण छवि और संगठनात्मक पकड़ ने उन्हें जेडीयू के उन नेताओं की श्रेणी में रखा है जिनका प्रभाव सिर्फ विधानसभा में ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी साफ दिखाई देता है। यही कारण है कि प्रोटेम स्पीकर के लिए जब नामों पर चर्चा हुई तो उनकी वरिष्ठता और निरंतर सियासी अनुभव ने उन्हें सबसे आगे रखा।






















