लोकसभा में चल रही राजनीतिक टकराव के बीच शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद में लोकतंत्र के नाम पर जो प्रदर्शन हो रहा है, वह असल में ‘Drama of Democracy’ है। प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा था कि BLO यानी Booth Level Officers की हो रही मौतों पर तुरंत चर्चा की जाए, क्योंकि अब तक 30 से अधिक BLO अपनी जान गंवा चुके हैं। उनके मुताबिक कुछ अधिकारियों ने आत्महत्या की और कई की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जिससे यह स्पष्ट है कि उन पर असामान्य दबाव डाला जा रहा है।
SIR पर गिरिराज सिंह समेत भाजपा नेताओं का पलटवार.. कांग्रेस पर ड्रामेबाज़ी का आरोप
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सवाल यह है कि BLO पर ऐसा कौन सा काम डाला गया है कि लोग इतना दबाव महसूस कर रहे हैं कि जीवन समाप्त कर लेना ही बेहतर समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रशासनिक असफलता है, बल्कि लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ भी है। सांसद का आरोप था कि सरकार चुनिंदा मुद्दों पर चर्चा के नाम पर संसद चला रही है, जबकि चुनावी सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को जानबूझकर टाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को आश्वासन दिया गया था कि इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, लेकिन जब विपक्ष ने बात शुरू की तो उसे टालने की कोशिश की गई। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग विपक्ष पर ड्रामा करने का आरोप लगा रहे हैं, असल में वही लोकतंत्र का सबसे बड़ा ड्रामा कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनहित और चुनाव प्रणाली की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है।



















