राज्य में 24 सीटों पर MLC चुनाव होने की घोषणा हो चुकी है। जिसमें बोचहाँ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। सभी दलों के नेता, विधायक एक दूसरें पर तंज कसने में व्यस्त दिख रहे हैं। वहीं इस चुनावी दंगल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी कूद चुके है। जिसके लिए वह आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां जाप समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार विधान परिषद प्रत्यासी अजय सिंह यादव को इस बार भारी मतों से जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की।
अपने प्रत्याशी को बताया सबसे अच्छा
बता दें कि पप्पू यादव ने नाम ना लेते हुए जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह को ठिकेदार और राजद प्रत्याशी शंभू सिंह को रंगदार बता दिया। साथ ही अपने प्रत्याशी की ईमानदार व्यक्ति के रूप में सराहना की ।वहीं जदयू के प्रत्याशी दिनेश सिंह का अपना कारोबार है, होटल व्यवसाय समेत अन्य व्यापार जैसे मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और भी बहुत कुछ है। साथ ही उनकी पत्नी वीना देवी वैशाली से लोजपा की सांसद है जो अब पशुपति के दल में जा चुकी है।
पुराने काम याद करा मांगा वोट
हालांकि राजद प्रत्यासी शंभू सिंह के शपथ पत्र के मुताबिक उनपर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनमें कुछ गंभीर मामले भी शामिल है। जाप प्रमुख पप्पू यादव ने जनता को ठेकेदारों ,अपराधीयों से आजाद करने की अपील करते हुए खुद को मुजफ्फरपुर का लाल बताया। साथ ही हर सुख दुख के घड़ी में साथ खड़े रहने की पुरानी बातो को याद दिलाते हुए सभी मतदाताओं से अजय सिंह यादव और तरुण चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।