सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार यात्रा के बाद इन दिनों जन संवाद यात्रा पर निकले है। जिसमें वह बाढ़ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिल रहे है। वहीं शनिवार को राजघाट नवादा में मुख्यमंत्री ने जनता से मुलाकात की और उनकी समस्या को सुना। बता दें कि सीएम राजघाट नवादा से होते हुए धनरूआ के ससौना गांव आ पहुंचे। वहां उन्होंने हजारों की संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं से मिले। साथ ही उन्होंने कार्यकार्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और वहीं मौजूद कुछ महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल खड़े कर दिए।
सीएम ने सुनी सबकी समस्या
वहां की महिलाओं ने सीएम से शिकायत करते हुए कहा कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। गांव में खुले आम शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से कई लोगों ने जमीन से संबंधित मामले में आ रही समस्यायों के बारे में बताया। तो वहीं कई लोगों ने पैक्स में हो रही धांधली के बारे में बताया। यहीं नहीं कुछ लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय एवं शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने को लेकर मांग जाहिर की है।
नीतीश ने दिया आश्वासन
बता दें कि जन संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर खड़े होकर बताया कि यह कोई विभागीय यात्रा नहीं है। बल्कि यह हमारा अपना कार्यक्रम है। जिसमें हम जनता से रूबरू होने आए है। हमने आपकी समस्याएं सुन ली है और मैं आश्वासन देते है कि जब तक मैं हूं तब तक किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है। जनता की समस्या को सुलझाना हमारा काम है हम इसपर जरुर विचार कर के सब ठीक कर देंगे।