बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। मार्च में ही मई जैसी गर्मी पड़ रही है। हालांकि अगले चार-पांच दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
30 मार्च को पूर्वी इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च को सूबे के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होगी। इससे तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट आएगी। इस दिन 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है। इस वजह से सूबे का मौसम अगले चार दिनों तक शुष्क बने रहने की संभावना है। आज से उत्तर एवं पूर्वी भाग में पूर्वी हवा भी स्थापित हो रही है। इसका भी मौसम पर प्रभाव पड़ेगा।
30 मार्च को पश्चिम बंगाल में दिखेगा एक ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक एक ट्रफ दिखाई देगी। इसके चलते इस दिन पूर्वी हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं। साथ ही हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी की पूरी संभावना है। पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक सूबे के तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हवा के तेज रफ्तार को लेकर अलर्ट जारी किया है।