बिहार में एक बार फिर से लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बयान सुर्खियों में है। जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार के पक्ष में बोलते हुए दिखे हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था के सवाल पर पर जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि कभी-कभी प्रशासन फेल होता है, इसका मतलब यह नहीं कि सरकार काम नहीं कर रही। हत्याएं सिर्फ बिहार में नहीं हो रहीं, बिहार के बाहर भी हो रही हैं। सब जगह हत्या हो रही है। सरकार पूरी तरह एक्शन में है। अपना काम कर रही है। तेज प्रताप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि यह तो सरकार का मामला है, लेकिन जिस तरह वहां अत्याचार हो रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है, मारा जा रहा है, ये नहीं होना चाहिए।
राजद ने सरकार पर उठाए थे सवाल
तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को समर्थन देने की बात कही थी और लगातार सरकार के पक्ष में उनके बयान आते रहे हैं। बता दें, बुधवार को समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। विपक्षी दल राजद ने मामले पर राज्य सरकार को घेरा और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।






















