राज्य में राजनीतिक उथल पुथल के बाद सन ऑफ मलाह यानि VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी एक बार फिर से एक्टिव हो चुके हैं और अपनी राजनीतिक जमीन तलासने में लग गए है। वह अपने अस्त्तिव को बचाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए भ्रमण कार्यक्रम पर निकल पड़े हैं। जिस दौरान आज वह एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को समर्थन देने के लिए मोतीहारी पहुंचे है। जहां उन्होंने पूर्व विधायक व एमएलसी प्रत्याशी महेश्वर सिंह को वोट देने की अपील करते हुए उनकी प्रशंसा के पुल बांध दिए। इसके साथ ही सहनी ने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी और अन्य पार्टियों को उनकी असली हैसियत का अनुमान लग जाएगा।
संघर्ष कर हासिल करेंगे मुकाम
बता दें कि बीजेपी द्वारा सहनी को दल से बाहर निकाल देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जीरो से शुरुआत की थी जो की बाद में चार हुए। एक बार फिर से जीरो वाले पैदान में खड़े जरुर है लेकिन इस बार हुए हम संघर्ष के दम पर चालीस हो कर दिखाएंगे। यहीं तो राजनीति का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जब सभी साथ थे तो मैं उनके लिए राम था और आज जब हम साथ नहीं है तो मैं रावण बन गया हूँ और वह मेरे ही विभाग पर सवाल खड़े कर रहे है।
अपराध होंगे कम
उन्होंने बताया कि एमएलसी चुनाव में सभी को पता चल जाएगा की कौन कितने पानी में है और किसमे कितना दम है। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर हामी भरते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधिक् मामलों में काफी वृद्धि हुई है लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगो को जागरूक करेंगे ताकि आपराधियों को सही सबक सिखाया जा सकें।