कल रविवार को पटना से सटे बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार जनसंवाद करने पहुंचे थें। जहां प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से हमला कर दिया। इस अनजान व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फ़ैल गई। आज विधानसभा में जिसे लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी इस घटना की निंदा की और सरकार को घेरा।
सुरक्षा पर सवालिया निशान
विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए राजद विधायक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राजद विधायक ललित यादव ने इस मुद्दे को सदन में लेकर कहा कि सरकार हर तरह से नकाम है। उन्होंने कहा कि की अब सीएम सुरक्षित नहीं हैं वहीं राजद विधायक ने डीजीपी को पूरी तरह फेल बताया। इस पर अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी गंभीर और चिंता वाली बात है। वहीं इस गंभीर मुद्दे पर डिप्टी सीएम से सदन में जानकारी देने को कहा। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो घटना घटी है वह दुःखद है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देख रही है।