बीती रात दानापुर नगर परिषद (Danapur Municipal Council) के उपाध्यक्ष और जेडीयू के नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिन्हें गंभीर हालत में राजा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाजरत के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दीपक मेहता अपने घर के पास बैठे थे। इसी के दौरान बेखौफ अपराधी ने उन्हें निशाना बना लिया था। हालांकि उनका घर थाने के पास ही है। वहीं इस मामले में बिहार विधान सभा के बाहर बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर ने विपक्ष पर हमला किया और कहा कि पहले के सरकार में नरसंहार होता था पर अब सुशासन के सरकार में ये सब नहीं है, छूटपुट घटनाएं तो होती रहती है परंतु ये अपराधी पाताल में भी चले जायेंगे वहां से भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी और सजा दी जाएगी।
पूरा प्रशासन तंत्र फेल
दानापुर थानांतर्गत नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित दीपक के घर के मेन गेट पर हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल भी किया था। वहीं कल रात जदयू नेता दीपक मेहता की हत्या पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि इस राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला होता है और फिर जदयू नेता की हत्या होती है इसका जवाब तो बिहार के डीजीपी को देना चाहिए। पूरा प्रशासन तंत्र फेल है, मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए और डीजीपी को तुरंत हटाना चाहिए। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद विधायक मुकेश रौशन विधानसभा परिसर में बैनर लेकर पहुंचे। राजद विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फेल है राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला हो जाता है। कल दानापुर में जदयू नेता की हत्या हो जाती है।