राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Singh) को एक दिन के लिए निलंबित करने को लेकर बिहार विधान परिषद में उथल-पुथल मच गई है। याद दिला दें कि कल विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने योगी के शपथ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अखबार में छापा एक फोटो सदन में दिखाया। वहीं उस फोटो के दिखाए जाने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर यह कार्रवाई करते हुए उन्हें सत्र में एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
विपक्षी नेताओं ने की निलंबन वापसी की मांग
बता दें कि आज राजद के एमएलसी सुनिल कुमार सिंह के एक दिन (मंगलवार) के निलंबन को लेकर विधान परिषद में खूब हंगामा हुआ। बता दें कि परिषद की कारवाई के शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने सुनिल सिंह की तरफ से नाराजगी जताते हुए उनके निलंबन वापस लेने की मांग करने कि मांग करने लगे। बताया जा रहा कि राजद के रामचन्द्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रेमचन्द्र मिश्रा और वाम दल के केदार पांडेय ने निराशा जताते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह से सुनील कुमार सिंह का निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया।
जदयू कर रही माफ़ी की मांग
वहीं जदयू के निरज कुमार और मंत्री विजेन्द्र यादव ने सुनिल सिंह के व्यवहार को लेकर विरोध जताते हुए माफी मांगने को कहा है। हालांकि इसके बावजूद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विपक्ष के खेद व्यक्त करने पर राजद के सुनिल सिंह का निलंबन वापस ले लिया और उन्हें सदन में बुलाने का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद जदयू के उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के सुनिल सिंह को सदन में आकर माफी मांगने की बात रखी है।




















