पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के राज्यसभा सांसद बनने की चर्चा काफी तेज हो गई थी। यहां तक कि कुछ जगहों पर यह खबर भी छपने लगी थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) बनेंगे और वह केंद्र की राजनीति करेंगे। लेकिन नीतीश कुमार ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि मेरी यह कोई इच्छा ही नहीं है कि मैं राज्यसभा सांसद बन जाऊं।
कोई ऐसी इच्छा नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जब पत्रकारों से बात कर रहे थे तो उन्होंने साफ कहा कि जब जब मैं विधायक बना था तो मेरी इच्छा यह हुई थी कि मैं एमपी बन जाऊं, उस समय मेरी इच्छा थी कि मैं लोकसभा का चुनाव लड़ूं और सांसद बन जाऊं। उसके बाद कई बार मैं एमपी बना, केंद्र में मंत्री रहा। उसके बाद कोई इच्छा नहीं रही। जब पूरा समीकरण हमारे पक्ष में था तब मुझे लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया। अब मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं है कि मैं राज्यसभा के लिए सांसद बनूं।
पूरे बिहार में काम किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पत्रकारों से जब बात कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि मैं अपने क्षेत्र में इन दिनों इसलिए घूम रहा हूं, क्योंकि मैंने बहुत सारे विकास के काम किए हैं। सड़के बनवाई हैं तमाम चीजें जो सुख सुविधा की होती हैं, क्षेत्रों में काम किया है। पूरे बिहार में काम किया है। मैं उसकी समीक्षा करता रहता हूं कि और क्या लोगों के मन में इच्छा है और क्या काम किया जा सकता है।
फीडबैक लेता हूं
सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों से मैं फीडबैक लेता हूं। नीतीश कुमार ने यह भी कहा हम लोग बाढ़ को भी जिला बनाना चाहते थे। 1992 में बाढ़ को जिला बनाना चाह रहे थे। लेकिन बख्तियारपुर के लोगों ने इस बात का विरोध कर दिया कि वह पटना से अलग नहीं होना चाहते हैं। इसलिए उस समय यह मामला उलझ गया था। लेकिन, आने वाले समय में बाढ़ को भी जिला बना दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह तमाम चीजें होंगी तो कई जिले और भी बन सकते हैं।