मामला बगहा (Bagaha) जिले का है। जहां मलपुरवा मोहल्ला के धनहा थाना में काम करने वाले अवर निरीक्षक कंचन सिंह का शराब के नशे में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि धनहा थाना में काम करने वाले अवर निरीक्षक कंचन सिंह 29 मार्च को रात 12 बजे के एक घर में घुस गए और घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया था।
लोगों ने एसआई को खूब सुनाया
बता दें कि एसआई कंचन सिंह को लोगों ने एक महिला के घर में पकड़ लिया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एसआई को जमकर सुनाया और उसके साथ ही खूब गालीयां भी दी। हालांकि वायरल वीडियो में यह सब देखा जा सकता है। वहीं एसआई की पहचान धनहा थाना में कार्यरत एसआई कंचन सिंह के रूप में की गई है। हालांकि एसआई ने खुद को महिला थाना में कार्यरत बता कर वहां से चले गए। वहीं मिली जानकारी के अनुसार वह अब भी धनहा थाने में एसआई के पद पर कार्यरत है।
एसडीपीओ ने दिए जांच के आदेश
हालांकि इस पूरे मामले पर बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही एसआई पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही एसआई कंचन सिंह ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि वह किसी केस के सिलसिले में बगहा गए थे। जबकि यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि वह ऐसे किस केस के लिए बगहा गए थे जिसमें रात के 12 बजे एसआई उसकी जांच के लिए किसी के घर अकेले दरवाजा बन्द करके केस को सुलझा रहे थे।