बिहार एमएलसी चुनाव प्रचार का अंतिम दौर जारी है। ऐसे में सारी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तरफ से तेजस्वी यादव ने मधेपुरा-सुपौल-सहरसा स्थानीय विधान परिषद चुनाव को लेकर सहरसा (Sarhasa) जिले के बैजनाथपुर मेला ग्राउंड मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया। तेजस्वी यादव ने राजद समर्थित एमएलसी उम्मीदवार अजय कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं सहरसा-सुपौल-मधेपुरा के जनप्रतिनिधियों से उनके पक्ष में वोट डालने के लिए अपील किया।
अफसरशाही बढ़ गया है
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि विधान परिषद में हमारी संख्या विपक्ष के भी लायक नहीं है विपक्ष के लिए 10 सीट चाहिए इसलिए आप सभी लोगों से अपील है एकजुट होकर राजद समर्थित एमएलसी उम्मीदवार के हाथ को मजबूत करें ताकि आपकी समस्या और आवाज को विधान परिषद में मजबूती के साथ उठाया जा सके। इस दौरान सीएम नीतीश पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अफसरशाही बढ़ गया है। विधानसभा स्पीकर के साथ जो हुआ ऐसा पहले कभी नही हुआ। जब अध्यक्ष की ही नहीं सूनी जाती तो हमारी आपकी क्या सूनी जाएगी।
सीने में किसने छुरा घोंपा
तेजशवी यादव ने मुकेश साहनी के साथ घटित घटनाक्रम को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि मुकेश साहनी का रिचार्ज कूपन का नंबर छीनकर कर अपने पार्टी में बीजेपी ने रिचार्ज कर लिया और आज बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मुकेश साहनी का रिचार्ज कूपन की सारी वैलिडिटी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। सारे लोग जानते हैं कि मुकेश साहनी के पेट में और सीने में किसने छुरा घोंपा और कहां-कहां घोंपा है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि हमने सभी को सम्मान दिया है। मुकेश सैनी को बार-बार आगाह करने के बाद भी हमारी बात को नजरअंदाज किया जिसकी वजह से उनकी यह दुर्गति हुई है। आज वह खुद इस बात को स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि हम लालू के विचारधारा के साथ हैं।