बिहार में अतिक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार लगातार सख्ती कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना (Patna) के राजीवनगर में अवैध रूप से बनाए गए घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि भारी संख्या में पुलिस के सामने जिला प्रशासन की टीम ने करीबन 27 कट्ठा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के कारवाई को सफल किया है। बता दें कि खाली कराये गए जमीन पर भू-माफिया ने कई सालों से अवैध तौर पर कब्जा कर रखा था। वहीं इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों के हड़कंप मच गया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-01-184226.png)
पुलिस भवन निर्माण का काम जल्द होगा शुरू
बताया जा रहा है कि बिहार आवास बोर्ड के जरिए अतिक्रमण मुक्त कराए गए जमीन पर राज्य पुलिस का वायरलेस विभाग और डाट सेंटर का मुख्यालय बनाया जाने वाला है। वहीं बिहार राज्य आवास बोर्ड ने करीबन 27 कट्ठा जमीन को अतिक्रमण के चुंगुल से बचा कर राज्य पुलिस को सौंप दिया। जिस पर जल्द ही पुलिस भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
कई सालों से कर रखा था भू -माफियाओं ने कब्जा
वहीं आवास बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि राजीवनगर में केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों के लिए जमीन रखी गई है। जहां से अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा मिली जानकारी के अनुसार कई सालों से इन सरकारी जमीनों पर भू-माफिया ने गलत तरीके से कब्ज़ा कर आम लोगों को करोडों रुपए लेकर बेच दिया है।