मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां आज बिहार निगरानी विभाग बड़ी कार्रवाई में जुटी है। वहीं मुजफ्फरपुर के BSO के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं शनिवार को मुसहरी ब्लॉक के प्रखंड आपुर्ती पदाधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना और मुजफ्फरपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वहीं इस छापेमारी से अकूत संपत्ति का पता चला है।
निगरानी विभाग की छापेमारी
बता दें कि मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में कार्यरत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार को लोग जिले का सप्लाई माफिया कहते है। आज निगरानी विभाग ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्ट अफसर के खिलाफ उसके मुजफ्फरपुर स्थित आवास, सरकारी कार्यालय और शहर के एक मॉल में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार ने आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखी है । जहां मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित ग्रैंड मॉल में करीबन डेढ़ करोड़ रूपए देकर दो दुकानें खरीदी गई है। जिसमें भ्रष्ट अधिकारी ने चालाकी दिखाते हुए जांच ब्यूरो से बचने के लिए अपनी पत्नी के नाम पर वह दोनों दुकानें खरीदी थी। यहां नहीं असफर ने उसमें अपने नाम की जगह ससुर का नाम दे दिया था। हालांकि निगरानी विभाग की तलाशी अब भी जारी है।
निगरानी डीएसपी ने दी मामले की जानकारी
वहीं इस मामले कि जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी ने कहा की 12 सदस्यों की टीम द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मुजफ्फरपुर आवास, मुजफ्फरपुर कार्यालय और हाजीपुर में छापेमारी जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि निगरानी थाना कांड संख्या 16 /22 के तहत न्यायालय से वारंट लेकर यह छापेमारी की जा रही है। जिसमें टीम को अभी और संपति मिलने कि आशा है। हालांकि छापेमारी के दौरान अभी तक अभियुक्त के पास से 13 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और मूर्तियां जब्त की गई है।