बिहार विधान परिषद (MLC) चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। जिसे लेकर विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे का 24 सीटों पर होने वाला एमएलसी का चुनाव प्रचार प्रसार आज शाम चार बजे खत्म जायेगा। वहीं आज तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे थें। बक्सर के सिमरी प्रखंड में चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए नेताओं पर जम कर हमला बोला।
शिक्षक को शराब की खोज में ड्यूटी
उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई, दवाई, सिंचाई की स्थिति बहुत खराब होते जा रही है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नही होता है। वहीं नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षक को शराब की खोज में ड्यूटी लगा दिया जाता है। टीचरों का काम बच्चों का भविष्य बनाना है न कि शराब खोजना। वहीं आखिरी में तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए वोटरों को मोहित कर लिया। तेजस्वी यादव ने मंच से ऐलान किया कि 4 अप्रैल को होने वाले mlc चुनाव के बूथ के अंदर जाए तो लालू का चेहरा देख कर वोट करें। क्योंकि, लालू यादव का इलाज एम्स में चल रहा है।
24 सीटों के लिए चुनाव होना है
तेजस्वी ने कहा कि आज लालू एम्स अस्पताल में भर्ती हैं उन्होंने हमारे प्रत्याशी अनिल सम्राट को लालटेन थमाया है। वहीं उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहता हो मगर वोट देने जब भी जाईये तो लालू का चेहरा एकबार जरूर याद कर लीजियेगा। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 4 अप्रैल को वोटिंग होगी और मतों की गणना 7 अप्रैल को होगी। 4 अप्रैल को होने वाला यह चुनाव 24 सीटों के लिए होना है।