बिहार विधान परिषद चुनाव (bihar legislative council election) को लेकर आज सोमवार को सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर आज वोटिंग हुई है। वहीं इस बम्पर वोटिंग से इस चुनाव में 97.84% प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं ज्यादा है। विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग के लिए प्रदेश में 534 बूथ बनाये गए थे। वहीं 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं ने कर दिया है। विधान परिषद चुनाव के लिए 1.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि 24 सीटों पर मतदान होना था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी।
पक्ष विपक्ष के दावे
वहीं बिहार में विधान परिसद की 24 सीटों और बोचहा विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर पक्ष विपक्ष सभी दावे कर रहे है। इसी क्रम में आज पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बोचहां उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी भारी मतों से विजयी होंगी, वहीं 24 सीटों पर आज हो रहे विधान परिषद चुनाव में भी एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। वहीं पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में हो रही लगातार हो रही वृद्धि पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि युद्ध और हाल ही के कोरोना महामारी के चलते ऐसा हो रहा है।