मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। चुनाव पास है, ऐसे में तमाम नेता हर तरह के वादे और अपने प्रत्याशी द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाने में लगे हैं। मगर, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को यह महंगा पड़ गया। जब उनसे भाजपा प्रत्याशी द्वारा किए गए पांच बेहतर काम पूछे गए तो वह असहज हो गए। फिर मुफ्त राशन,टिका,बिजली,सड़क निर्माण का नाम ले लिया।
एक सीट के लिए एनडीए ने खड़ी की पूरी फौज
बोचहां सीट जीतने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत लगा दी है। गठबंधन में साथी रहे वीआईपी से विवाद के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। उपचुनाव की एक सीट के लिए पार्टी ने 35 विधायक और 3 मंत्रियों को बोचहां में उतार दिया है।
केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया
भाजपा विधायक हरिभुषण ठाकुर बचौल मंगलवार को चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। यहां लॉ एंड ऑर्डर पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार की जीत का दावा किया। एक पत्रकार के सवाल- आप सभी क्षेत्र में जाते हैं और जीत के दावे करते हैं पर जनता पूछ रही है की क्षेत्र के लिए बेबी कुमारी जो उम्मीदवार हैं, उनके कोई पांच काम कौन से हैं जो उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए किया हो? इस पर बचौल ने कहा कि हम पांच नहीं 500 काम गिना देंगे। फिर केंद्र सरकार के मुफ्त राशन, बिजली, सड़क और राष्ट्रवाद को गिना डाला। पत्रकारों ने रोकते हुए सवाल पूछा कि बोचहां के लिए क्या किया गया? आपने जो भी गिनाया है, वह केंद्र की योजनाएं हैं। इस बात पर हरिभूषण ठाकुर बचौल असहज हो गए और कहा की जब हम 84 में यहां पढ़ते थे, तब पांच घंटे बिजली रहती थी,अब 22 घंटे बिजली रहती है।