भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में रोजाना इजाफा हो रहा है। वहीं आज फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए है। जिसके मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ गिरावट आई है। हालांकि पिछले 19 दिनों में केवल दो बार ही ऐसा हुआ है जब ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई हो।
कीमत में आई गिरावट
बीते कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों को करीबन 12 रुपए तक बढ़ाया गया है। वहीं बिहार में ईंधन की दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा हुआ है। जिसके कारण आम आदमी को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है। राज्य में शुक्रवार को पेट्रोल में 0.09 पैसे और डीजल में 0.08 पैसे की गिरावट नजर आई है। जहां गुरुवार को पेट्रोल 118.22 रुपए था, जो घटकर 118.13 रुपए हो चुका है। साथ ही डीजल 102.91 रुपए से घटकर 101.06 रुपए हो चुका है। जो की इस साल में सबसे उच्चतम स्तर पर है।
पटना में चल रहा यह रेट
बता दें कि पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। साथ ही कई जिलों में ईंधन की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कुछ जिलों में राहत भी मिली है।