तेजप्रताप यादव ने आज सीएम नीतीश कुमार को ट्विटर के माध्यम से घेरा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से प्रदेश के सीएम को एक नए मामले में अटैक किया है। राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए रजनीगन्धा-तुलसी बंद कराने की मांग की है। विधायक तेज प्रताप का यह ट्विट काफी वायरल हो रहा है। वहीं लोग इसे अन्य सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। तेज प्रताप ने अपने ताजा ट्विट में सीएम नीतीश को चाचा कहते हुए लिखा है कि दारूबंदी तो बहुत हुई, अब ज़रा रजनीगन्धा-तुलसी भी बंद कराएं। वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगन्धा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीं नहीं कर रहे? वहीं लोग उनके ट्विट पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रया भी दे रहे हैं।
महागठबंधन छोड़ एनडीए में
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-12-111542.png)
गौरतलब है कि जब नीतीश कुमार 2017 में महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए में आए थें। उसके एक साल बाद हीं सीएम नीतीश की चर्चा फिर से महागठबंधन में आने की होने लगी। उस वक्त तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के बंगले पर एक पोस्टर लगवाया था जिसमें ‘नीतीश चाचा, नो एंट्री’ लिखा हुआ था। अब अचानक तेजप्रताप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अब क्यों ‘ENTERY नीतीश चाचा लिखा है, इसे लेकर फिलहाल राजद के किसी अन्य नेताओं का कोई जवाब नहीं आया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-12-111516.png)