आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज एक सर्किल ऑफिसर (circle officer) और तत्कालीन अंचलाधिकारी के ठिकाने गया और पटना स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की है। अवैध तरीके से सम्पति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज राकेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। साथ हीं साथ तत्कालीन थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के ठिकानों पर EOU की छापेमारी की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारियों के गया और पटना स्थित आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है।
अवैध तरीके से सम्पति अर्जित
पटना स्थित आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज एक सर्किल ऑफिसर और तत्कालीन अंचलाधिकारी के ठिकाने गया और पटना स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की है। अवैध तरीके से सम्पति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने सर्किल ऑफिसर और थाना प्रभारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज राकेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। साथ हीं साथ तत्कालीन थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के ठिकानों पर EOU की छापेमारी की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारियों के गया और पटना स्थित आवासों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है।
अंचलाधिकारी पालीगंज पटना के विरूद्ध छापेमारी जारी
अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाये गये 02 भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध अवैध धनार्जन के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा आज की कार्रवाई की गई। राकेश कुमार तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज पटना के विरूद्ध छापेमारी जारी है। तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज में कार्यरत हैं। जहां उनके पैतृक मकान तथा पटना के रूपसपुर थानान्तर्गत आवास की तलाशी ली जा रही है । राकेश कुमार जिनका वर्तमान पता 1. राकेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी, पालीगंज ए)। शास्त्री नगर, रोड नं. 1, रामपुर गोरिया स्थान, जिला गया है। वहीं दूसरी तरफ पंकज कुमार स्थायी पता- ग्रमा-डुमरा, पो0-डाबुर, थाना-कोंच, जिला-गया, वर्तमान पता-मोहल्ला छोटकी नवादा, गया कॉटन एवं जूट मिल, बालाजी नगर गया. पंकज कुमार के पैतृक आवास तथा डेल्हा थानान्तर्गत आवास की तलाशी ली जा रही है।