खबर बिहार के कटिहार जिला की है। जहां अचानक से गुड की बिक्री बढ़ गई है। शराबबंदी के बाद इस तरह से अचानक गुड की बिक्री बढ़ जाने से प्रशासन सकते में है। मालूल हो कि शराब बनाने में गुड का प्रयोग किया जाता है। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की देशी शराब बनाने में गुड को खपाया जा रहा है। इसी को लेकर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के सबसे बड़े गुड व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारा गया।
गुड़ के बढ़ते बिक्री को लेकर छापा
यह छापा एक्साइज, नगर थाना और सेल टैक्स विभाग ने मिलकर मारा था। व्यवसायी चैतन्य कनौजिया के गोदाम पर एक्साइज, नगर थाना और सेल टैक्स विभाग मिलकर जॉइंट रेड किया। शराबबंदी के बाद गुड़ के बढ़ते बिक्री को लेकर पहली बार इस ज्वाइंट छापेमारी पर ज्यादा जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि रतन एंड सन्स कम्पनी के यहां सुनने में आया कि गुड का खपत ज्यादा हो रहा है। जिसका इस्तेमाल शराब बनाने होता है। इसी आधार पर छापेमारी की गई है। अभी आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।