भीषण गर्मी और तेज धुप ने सभी को परेशान कर रखा है। राज्य में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। इस बीच राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चिंता जाहिर की है। सीएम ने कहा है कि इस बार की गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है। जिसके कारण राज्य में अनेक बीमारियों का खतरा बढ़ गाया है।
पुरे हो चुके है सारे इंतजाम
वहीं सीएम ने बताया कि बढ़ती गर्मी को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है और प्रशासनिक स्तर पर इससे बचाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू से बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालो में इंतजाम कर दिए गए है।
मौसम विभाग ने दी सलाह
बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी है। जहां तापमान 43 डिग्री के पार भी जा सकता है। वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हीट वेब की चेतावनी जारी की गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दी है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने दोपहर में घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।