सूबे में दो और मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इनका निर्माण मुंगेर और मोतिहारी में किया जाएगा। प्रति कॉलेज के निर्माण पर 604 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा नालंदा जिले के पावापुरी स्थित चिकित्सा महाविद्यालय एवं उससे जुड़े अस्पताल का नाम बदल दिया गया है। अब इनका नाम भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान होगा। यह फैसले सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए।
अब राशन कार्डधारियों का 5 लाख का मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि अब राशन कार्डधारियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सूबे के 84 प्रतिशत परिवारों की सूची शामिल है। सूची में शामिल 55 प्रतिशत लोग केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के लाभुक हैं। आयुष्मान योजना के तहत उनका 5 लाख तक मुफ्त इलाज होगा। वहीं, सूची में 29 प्रतिशत वो लोग हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
18-59 साल वालों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज
सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 18-59 वर्ष के सभी लोगों को फ्री में अब बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इस पर सरकार के 1314 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से 583 करोड़ रुपए बिहार आकस्मिक निधि से खर्च होंगे।