बिहार में ब्राह्मणों पर की जा रही टिप्पणीयों से सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर राजद के मीडिया कन्वेनर और मशहूर गायक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) एक दूसरें से भिड़ते पाए गए है। बता दें कि पंडितों पर टिप्पणी का मामला इतना तुल पकड़ता जा रहा है कि अब इसे काबू कर पाना मुश्किल हो चुका है। मामला यह है कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम से मुगल, कोल्ड वार एवं उर्दू कविता को हटाने से संबंधित मामले पर गायक मनोज ने एक ट्वीट किया था। जिसके जवाब में तेजस्वी यादव के किसी करीबी ने भी एक ट्वीट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया जंग का क्षेत्र बन गाया।
सीबीएसई ने छात्रों के पाठ्यक्रम के संबंध में किया था ट्वीट
दरअसल गायक मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि “सीबीएसई ने छात्रों को दिया जा रहा अतिरिक्त बोझ को देखते हुए मुगल, उर्दू कविता, कोल्डवार और कुछ गजलों को उनके पाठ्यक्रम से हटाया गया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि बाएं हाथ वाले शौक से हम पर पत्थर फेंकते रहें लेकिन हम अपने हिस्से की लड़ाई हमेशा लड़ेंगे और जीतेंगे भी। बधाई हो साथियों, बच्चों को मुगली घुट्टी से मुक्ति मिल रही है। यह लड़ाई काफी दूर तक लड़नी है, आप भी साथ रहियेगा!”
राजद मीडिया कन्वेनर ने दिया जवाब
वहीं मनोज मुंतशिर के ऐसे ट्वीट पर राजद मीडिया कन्वेनर आकाश ने जवाब देते हुए लिखा कि “फलाने का बच्चा कभी न सच्चा। अगर सच्चा तो दोगले का बच्चा! वही फलाने का बच्चा हो तुम मनोज शुक्ला। एक तरफ बाएं-दाएं हाथ का जहर उगलते हो और दूसरी ओर उर्दू टाइटल लगाकर साहिर लुधियानवी की परछाइयां गाते हुए यू-ट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाइए की भीख मांगते हो”।
भड़के मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर ने राजद मीडिया कन्वेनर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि ब्राह्मण को भिखारी कहने वाले दो कौड़ी के अनपढ़ व्यक्ति, कुछ ब्राह्मणों के नाम गिनवा रहा हूं, शर्म आए तो पूरी विप्र जाति से माफ़ी मांग लो। द्रोणाचार्य, परशुराम, राजा दाहिर, पोरस, चाणक्य, मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद, कैप्टन मनोज पाण्डे। साथ ही अपने दूसरें ट्वीट में लिखा कि क्या इस देश में कोई कानून है जो सभी व्यक्ति के मान-सम्मान की भी चिंता करे? या हिंदू, सवर्ण, ब्राह्मण सिर्फ इन जैसे नेताओं के अपशब्द सुनने के लिए बने हैं? फालोअर्स तुम जैसों के पास होते हैं मुन्ना, हमारे पास फैमिली है, इंटरनेट मीडिया पर 50 लाख साथी हैं, बौरा गए तो तुम्हें बर्बाद कर देंगे”।
यह भी पढ़ें: पार्टी में दिखी फूट, तेजप्रताप ने राजद एमएलसी पर उठाया हाथ!