बिहार में गर्मी का तापमान ऊपर चढ़ रहा है। वहीं सियासी तपिश भी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार राजद पार्टी द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जहां नीतीश कुमार पैदल ही राबड़ी आवास इफ्तार पार्टी में पहुंच गए थें। उसके बाद से ही बिहार में अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि अगले दिन ही सीएम नीतीश ने यह कह कर अटकलों पर विराम लगा दिया कि सम्मान से बुलाने पर मैं गया और इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाए।
नीतीश का पैदल इफ्तार पार्टी में जाना महज एक संजोग नहीं
वहीं चिराग पासवान ने फिर कहा कि सूबे में एनडीए की सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। जुमई के सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आने के एक दिन पहले नीतीश का पैदल इफ्तार पार्टी में जाना महज एक संजोग नहीं था। चिराग ने 2014 को याद करते हुए कहा कि जब यूपीए में सब ठीक नहीं था तो सोनिया गांधी भी एक बार रामविलास पासवान से मिलने पैदल ही गए थीं और नीतीश कुमार भी आरजेडी के इफ्तार में पैदल ही गए है।
सरकार बिहार में ज्यादा दिन नहीं
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन टूटे इतने दिन हो गए इससे पहले भी इफ्तार पार्टी होता था तो नीतीश पैदल क्या गाड़ी से भी लालू यादव के यहां इफ्तार में नही गए थें। जिस तरह एनडीए में खीचतान है और अभी का माहौल है उस हालत में कोई भी कह सकता है की एनडीए की सरकार बिहार में ज्यादा दिन नहीं चलेगी। वहीं राजद के इफ्तार पार्टी के बाद राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे ने भी कहा था कि बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है।
यह भी पढ़ें :- सीएम और चाचा पारस पर भड़के चिराग, कुर्सी के लिए की सारी हदे पार