नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बिहार के तमाम जिला के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक शुरू की है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। बताते चलें कि सदस्यता अभियान को लेकर यह बैठक की जा रही है। वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय में आसिफा देने पहुंचे राजद के युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव सीधा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेज नहीं चाहते कि तेजस्वी राजनीति करें
उन्होंने अपने आरोप में कहा है कि तेज प्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी में रामराज यादव को बहुत मारा। जब उनसे पूछा गया कि उनकी क्या गलती थी तो उन्होंने कहा कि तुम राजद में हो यह तुम्हारी गलती है। तुम वहां से छोड़कर छात्र जनशक्ति परिषद चले जाओ। इतना ही नहीं रामराज यादव ने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव नहीं चाहते कि तेजस्वी यादव राजनीति करें। लालू प्रसाद यादव को भी कई बातें तेज प्रताप यादव द्वारा सुनाई गई। इतना ही नहीं जगदानंद सिंह को भी कई अपशब्द तेज प्रताप यादव द्वारा कहे गए और साथ हीं साथ धमकी दी गई की गुंडों से गोली मरवा देंगे।
सरकार बीजेपी नही बल्कि आरएसएस चला रही
वहीं तेजप्रताप यादव द्वारा राजद नेता के मारपीट की घटना पर तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी है। उन्होंने कहा कि सारे मामले देख रहे हैं। फिलहाल मामले की जानकारी नही होने की बात कह कर टाल गए। वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा कॉमन सिविल कोड मामले को लेकर कानून लाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बीजेपी की नही बल्कि नागपुर से आरएसएस सरकार चला रही है।
यह भी पढ़ें : – तेज प्रताप पर राजद महानगर अध्यक्ष ने मारपीट का लगाया बड़ा आरोप