[Team Insider] त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 का बिगुल बजने के साथ ही चुनाव को लेकर राज्य भर में सरगर्मी तेज हो गयी है । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं चुनाव के सफल आयोजन को लेकर झारखंड पुलिस कमर कस चुकी है।
दुर्गम इलाकों में फोर्स की तैनाती
चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर डीजीपी नीरज सिन्हा, रांची के एसएसपी, और डीसी ने इसको लेकर दिशा निर्देश दिए है। इस सन्दर्भ में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी सीमावर्ती विशेष चौकसी को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं । सीमावर्ती जिलों में चेकनाका लगाकर जांच शुरू हो चुकी है। ताकि अवैध शराब और हथियार की तस्करी रोकी जा सके। संवेदनशील बूथो पर हमारी पैनी नज़र है। वही दुर्गम इलाकों में फोर्स की तैनाती को लेकर मंथन जारी है।