बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। सूबे में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य डिजिटल योजना जल्द लागू होगी। इस योजना के लागू होने से बिहार के तमाम लोगों के लिए स्वास्थय व्यवस्था सुलभ हो जाएगी। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वही इसके साथ अन्य और 13 एजेंडों पर मुहर लगी।
300 करोड़ रुपये स्वीकृति
हेल्थ कार्ड के जरिये बिहार के तमाम लोगों का अब मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी अवधि 5 साल तक के लिए रखी गई है। इसे चरणबद्ध तरीके से अगले पांच सालों तक मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना लागू होने से डिजिटल का उपयोग मरीजों के बेहतर और त्वरित इलाज में इसका लाभ मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य से सम्बंधित सारी जरूरी सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता
वहीं सभी सदर अनुमंडल, रेफरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दांतों का इलाज के लिए 702 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई है। कैबिनेट के एक अन्य फैसले में वेतन-पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को 196 प्रतिशत के स्थान पर 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। वहीं कोविड से मृतकों के परिजनों को राज्य संसाधन से चार लाख रूपये दे रही है। जिसके लिए अनुग्रह अनुदान राशि के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।