[Team Insider] जमशेदपुर में मजदूर दिवस के मौके पर एटक के द्वारा साकची स्थित शाहिद स्थल पर पहुँचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही मजदूरों के अधिकारों के प्रति हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया गया ।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर के नेतृत्व ने यहां सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मौन धारण भी किया गया। वहीं सभी ने शहीद बेदी पर पुष्प भी अर्पित किया । इस दौरान एटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि आज मजदूर दिवस के मौके पर हम अपने उन शहीदों को याद करते हैं। जिन्होंने मजदूरों के आंदोलन में अपनी शहीदी दी थी । वर्तमान समय मे केंद्र सरकार मजदूरों के कानूनों को खत्म कर रही है। ऐसे में एटक इस मजदूर दिवस को देश भर में संकल्प दिवस के रूप में मना रही है और मजदूरों के अधिकारों के प्रति हमेशा आंदोलन करने का संकल्प लेती है ।
मजदूरो को किया गया सम्मानित
वही जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में भी मजदूरों को भाजपा मानगो मंडल के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे सम्मानित किया गया। इस मौके पर मजदुर सम्मान पाकर बहुत खुश हुए । मानगो नगर निगम में कार्यरत मजदूरों को गुलाब का फूल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा मानगो मंडल के अध्यक्ष विनोद राय , भाजपा नेता नीरज सिंह समेत तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे । इन्होंने तमाम मजदूरों को मिठाई खिला कर मजदूर दिवस की बधाई दी। भाजपा नेता नीरज सिंह ने इस दौरान कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग का सम्मान करती है। मजूदर वर्ग हमारे देश की रीढ़ है और आज के इस खास दिन पर भाजपा इन्हें सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।