भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। अभिनेता ने ना केवल सीएम नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा और बिहार पुलिस से भी मदद मांगी है। उन्होंने दोनों नेताओं को खत लिख कर कहा कि कि उनकी बेटी को धमकी देने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर सरकार और बिहार पुलिस 24 घंटे के अंदर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दिखाती तो मुझे अपने फैन्स का सहारा लेना पड़ेगा। साथ ही वह इतने परेशान है की उन्होंने बिहार छोड़ने तक की बात कह दी।
सीएम से मांगी मदद
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक यूट्यूबर जिसका नाम गौतम सिंह है वह मेरी बीबी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज के ज़रिए बताया है कि एक यूट्यूबर मुझे गालियां दे रहा है, साथ ही मेरी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। इन सभी बातों से तंग आकर खेसारी लाल यादव सरकार पर भरोसा करते हुए कहा कि “सरकार इस दिमागी तौर पर खराब और जाहिल इंसान के खिलाफ कार्रवाई करे।” नहीं तो मैं अपने फैंस का सहारा लूंगा।
फैंस पर छोड़ा फैसला
वहीं इसके बाद खेसारी लाल यादव ने आगे लिखा है कि “और मुझे क्या करना चाहिए इसका फ़ैसला मैं अपने फैंस पर छोड़ता हूं, क्योंकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ़ अपने फैंस के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ़ उनकी ही बात मानेगा। बाक़ी ‘कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है।’ ठीक है।” इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने धरने पर बैठने और बिहार से हमेशा के लिए चले जाने की बात कह दी।
इस वजह से है खेसारी परेशान
दरअसल गौतम सिंह नामक एक यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर बुरे शब्दों का प्रयोग किया था। जिसके बाद खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम नीतीश कुमार से मदद मांगी।हालांकि इससे पहले भी खेसारी लाल यादव इस तरह के मामलों का शिकार हो चुके है और उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी सुपर स्टार की टूट रही शादी, कोर्ट में दाखिल हुई अर्जी