बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नाम पर सियासत तेज हो चुकी है। जिसके बाद से ही नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुका है। इसी बीच हम पार्टी ने बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के हाल में दिए गए बयान का विरोध जताया है। बता दें कि सुशिल मोदी ने कहा था कि बिहार में चार दलों के अलावा किसी अन्य नई राजनीतिक दल का कोई भविष्य नहीं है। जिसका हम पार्टी (HAM Party) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद सुशील मोदी को यह भूलना नहीं चाहिए कि छोटे दलों के सहारे ही भाजपा को सत्ता में आई थी।
सुशील मोदी ने दिया ऐसा बयान
दरअसल, सुशील मोदी ने अपने ट्विट करते हुए लिखा था,“बिहार में मुख्यधारा के चार दलों के अलावा किसी नई राजनीतिक मुहिम का कोई भविष्य नहीं है। हालांकि लोकतंत्र में किसी को भी राजनीतिक प्रयोग करने या पार्टी बनाने की पूरी आजादी है, इसलिए देश में सैकड़ो दल पहले से मौजूद है। अब इस भीड़ में अगर कोई अतिमहत्वाकांक्षी व्यक्ति नई नहर बनाना चाहता है, तो इससे सदाबहार नदियों को क्या ही फर्क पड़ेगा?
दानिश रिजवान ने दिया जवाब
सुशील मोदी केर इस बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के महासचिव दानिश रिजवान ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ बड़ी पार्टी के नेता बड़ी बयानबाजी करने लगे है। ऐसे नेताओं को यह नहीं चाहिए कि कभी उनकी पार्टी भी छोटी हुआ करती थी। लगता है की वह भूल चुके है कि इन्हीं छोटी पार्टियों की दम पर उन्होंने अपनी सरकार बनाई है और सत्ता प्राप्त की है।