मामला समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन (Hasanpur Road Station) का है। जहां एक ट्रेन ड्राइवर रेलगाड़ी को स्टेशन पर ही खड़ाकर शराब पीने चला गया। उसके कारण पैसेंजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और करीबन घंटेभर तक स्टेशन पर हंगामा होता रहा। हालांकि बाद में ट्रेन ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला। जिसके बाद दूसरे चालक ने ट्रेन का परिचालन किया। वहीं जीआरपी ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
चालक से परेशान हुए यात्री
बता दें कि सोमवार को समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर एक अजीब घटना घटी। जहां 05278 संख्या ट्रेन को रोक कर ड्राइवर कर्मवीर यादव शराब पीने कहीं चला गाया। वहीं कर्मवीर ने इतनी शराब पी ली कि वापस आते समय वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। तभी स्थानीय लोगों ने उसे उठाने लगे तो वह बाजार मे ही हंगामा करने लगा। जिससे सवारी ट्रेन करीबन एक घंटे तक स्टेशन पर ही रुकी रही। साथ ही दूसरी तरफ यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रेल पुलिस ने नशे में धुत सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
चालक गिरफ्तार
वहीं रेल पुलिस शराबी चालक को उठा कर थाने ले गयी। साथ ही पुलिस को आरोपी के पास से शराब की एक बोतल मिली। वहीं रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के पास से 375 एमएल की बोतल में आधी शराब मिली। वह ट्रेन चलने के समय से ही शराब पी रहा था। तभी ट्रेन के रुकते ही और पीने के लिए वह ट्रेन से उतर गया। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों के हंगामे के बाद दूसरें सहायक चालक ऋषिराज कुमार को ट्रेन परिचालन के लिए भेजा गया। जिसके बाद ट्रेन खुली।