भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच बिहार में परशुराम जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। जिसका आयोजन पटना के बापू सभागार में भव्य तरीके से किया जा रहा है। जहां भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए। जहां तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा और भूमिहार-ब्राह्मण समाज को साथ देने की अपील की। बिहार की एनडीए सरकार को कोसते हुए कहा कि 17 साल से बीजेपी और नीतीश साथ हैं पर आज भी बिहार गरीब है।
सरकार नहीं सर्कस चल रहा
उन्होंने बिहार सरकार को सर्कस चलाने की बात कही और कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। उन्होंने भूमिहार-ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगड़े, पिछड़े, दलित सबको एक साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। बिहार के लोग ठान लें तो यहां से बेरोजगारी दूर हो जाएगी। साथ हीं तेजस्वी यादव ने भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच से कहा कि आप लोगों की शक्ति चाहिए ताकि विपक्ष को परास्त किया जा सके।
कोई माई का लाल हमको नहीं हरा सकता
परशुराम जयंती के अवसर पर तेजस्वी यादव ने फिर से कहा की हम A टू Z की पार्टी हैं आप हमारा साथ देंगे तो हम भी सम्मान देने में पीछे नहीं रहेंगे। हम और आप अगर मिल जाए तो कोई माई का लाल हमको नहीं हरा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कभी कोई बात हुई हो तो उसे भूलकर एक हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि परशुराम जयंती में वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं, केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए। बता दें कि इसके पहले भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बेली रोड स्थित पंचमुखी मंदिर से बापू सभागार तक रखी गई थी।
यह भी पढ़ें : – शरद यादव मिलाएंगे तेजस्वी से हाथ, राजद भेज सकता है राज्यसभा