[Team Insider] पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का कुख्यात सबजोनल कमांडर लाका पहान मारा बुधवार को मार गया है। यह मुठभेड़ मुरहू के कोटा इंडीपीढ़ी जंगल में अहले सुबह हुई। जहां पुलिस को देख पीएलएफआई के दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी करावाई में पुलिस ने लाका पहन को मार गिराया।
मारा गया लाका पाहन
खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लाका पाहन का दस्ता सक्रिय है।इसी सूचना पर एसपी मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार और दल बल के साथ इंडीपीढ़ी निकले। लेकिन पुलिस को देखते ही पीएलएफआई ने फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान पीएलएफआई सबजोनल कमांडर मारा गया।
सर्च अभियान जारी
वहीं लाका के सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर भागने के सफल रहे। हालांकि पुलिस जंगलों में सर्च अभियान चला रही है।एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान में सैट की टीम भी शामिल थी।पीएलएफआई का लाका पहान एरिया कमांडर था।वहीं कई नक्सली कांडों में शामिल रहा था। खूंटी पुलिस ने 2011-2012 गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हलांकि 2020 में जेल से निकलने के बाद पीएलएफआई में शामिल हो गया। जिसके बाद उसे संगठन ने सबजोनल कमांडर बना दिया।