मामला जहानाबाद का है। जहां मई विद्यालय में शिक्षक (Teacher) के ऊपर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद शिक्षक के पक्ष में गाँव वाले उतर आए और केस वापस लेने के लिए विद्यालय में ही हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि जहानाबाद के मई गांव में गुरुवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय में विद्यालय की छात्राओं ने एक शिक्षक के ऊपर अश्लील हरकत व अश्लील बातें करने का आरोप लगा कर खूब हंगामा किया। साथ ही उस शिक्षक के ऊपर केस भी दर्ज कर दिया गया। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने आज शिक्षक का साथ देते हुए विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया है और साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। यहीं नहीं शिक्षक के नाम पर दर्ज किए गए मुकदमें को वापस लेने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों ने की यह मांग
ग्रामीणों के अनुसार जिस शिक्षक पर अश्लील हरकत व अश्लील बातें करने का आरोप लगा है वह पूरी तरह से गलत है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के सबसे अच्छे शिक्षक पर ही ऊपर झूठा मुकदमा चला कर उन्हें फंसाया जा रहा है। हम लोग इसी मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहे हैं और हमारी केवल यही मांग है कि शिक्षक के ऊपर जो ये झूठा केस किया गया है उसे वापस लिया जाए वरना हम लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।