जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आज कटिहार पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बिहार की वर्तमान राजनीति में अंदर ही अंदर क्या चल रहा है इसको लेकर राजद पर जोरदार हमला किया। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और राजद के लिए अपने परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है।
नरेंद्र मोदी कभी नहीं चाहेंगे नीतीश राष्ट्रपति बने
उन्होंने कहा कि राजद में सबसे ज्यादा शोषण यादवों का होता है। नीतीश के राष्ट्रपति बनने के सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बने ऐसा नरेंद्र मोदी कभी नहीं चाहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा गणित बैठ भी जाता है कि नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने का तो उस दिन से बीजेपी का पतन निश्चित है। उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई ऐसा यादव फैमली है जिसको लालू परिवार ने खत्म नहीं किया हो?
यह भी पढ़ें : – पप्पू यादव ने बीजेपी को बताया कमजोर करने वाली पार्टी, सीएम नीतीश का लिया पक्ष