बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने भूपेंद्र यादव को हटाए जाने पर कहा कि इसकी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय से अभी जानकारी नही मिली है। यदि नए प्रभारी बने तो उनका स्वागत है। वहीं मंत्रीमंडल के विस्तार पर कहा कि बीजेपी हाई कमान जो भी फैसला लेगी वह मान्य होगा।
CAA और NRC राज्य का मुद्दा नहीं
हम कार्यकर्ता है जो निर्देश आता है वो करते है। CAA व NRC पर कहा कि ये मुद्दा राज्य का नहीं है। केंद्र सरकार जो कहेगी वो होगा। यदि केंद्र सरकार लागू करेगी तो राज्य सरकार को बाध्य होकर करना ही होगा। वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी किसी से नहीं डरती है। लालू यादव पाप से मुक्त नहीं हुए है बेल मिली है। लालू जी चल बसे तो राजद खत्म। हमारी प्रार्थना है कि उनकी सेहत सही रहे उनके परिवार को बुद्धि मिले। लालू को श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने पूजा करने की सलाह दी और कहा कि जो पाप हुआ है उसका प्राश्चित करें।
शीर्ष नेता कहेंगे पार्टी वही मानेगी
उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना और छापेमारी जारी है। किसी भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं छोड़ा जा रहा है। यहाँ तक की जरूरत पड़ा है तो संपत्ति भी जब्त की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद किसी दल का सरकार नही होता बल्कि जनता का सरकार होता है। जनता को निर्णय लेना होगा और जनता के निर्णय से ही देश के साथ-साथ राज्य को भी निर्णय का पालन करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है और क्या बयान देता है इससे कोई मतलब नही है। बीजेपी अध्यक्ष के बात को मानती है जो भी शीर्ष नेता कहेंगे पार्टी वही मानेगी।
राजद पर प्रहार
राजद को सिर्फ लालू कि चिंता करनी चाहिए। राजद सिर्फ लालू के नाम से चल रही है लालू नही रहे तो उस दिन के बाद राजद समाप्त हो जाएगा। बता दें कि बीजेपी में बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव के हटाने हटाए जाने की बात सामने आ रही थी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं जब से भूपेंद्र यादव ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल की शपथ ली है तब से बिहार बीजेपी के प्रभारी से हटाये जाने की खबर आयी थी। वहीं उनके जगह हरीश द्विवेदी को बिहार प्रभारी बनाया जाएगा। लेकिन अब तय माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव को बीजेपी के बिहार प्रभारी से हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : – मंत्री जीवेश मिश्रा बोले- तेजप्रताप यादव सबसे बड़े पलटूराम, बवाल तय