मामला बेतिया (Bettiah) जिले का है। जहां कुछ युवक बारात जाने के बदले हवालात पहुंच गए। वहीं इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि पूर्वी चम्पारण की बंजरिया थाना क्षेत्र के खैरा घाट गांव से एक बारात निकली थी। जिसे पश्चमी चम्पारण मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घुरौआ गांव जाना था।
दहेज वाली बाइक से जा रहे थे बारात

वहीं बारात में दूल्हे का भाई पूरी तरह से तैयार होकर अपने भाई के बारात में दहेज वाली बाइक से शराब के नशे में चार सवारी बैठाकर ले जा रहा था। इतफाक से उसी वक्त मझौलिया पुलिस राजघाट पुल के पास आने जाने वाले लोगों की बाइक जांच करने में लगी हुई थी। जैसे ही पुलिस ने चार सवारी देखते हुए दुल्हे के भाई को रोका और बाइक कि तलाशी लेने लगे तो उसकी डिक्की में एक लिटर देशी चुलाई शराब पड़ी हुई मिली।
दारू के नशे में थे धुत

बता दें कि पुलिस ने बाइक चालक समेत सभी बाकी सवारी शराब के नशे में बुरी तरह से धुत पाए गए। जिसके बाद मझौलिया पुलिस ने बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खैरा घाट के रहने वाले वीरजु मुखिया, रौशन पुर सपहा का रहने वाला दीपक कुमार, उपेन्द्र कुमार, राजेश मुखिया और बैकुण्ठ धाम के दिवनाश मुखिया का मेडिकल जांच करा के जेल में बंद कर दिया गया है।