[Team Insider] अवैध कोयला ले जा रहे टर्बो ट्रक पलटने से 2 की मौत हो गई । मृतक इचपीरी नावाटोली निवाशी इसत्याक खान और चकमे नावाटोली निवाशी मनु मुंडा था। सूत्रों की माने तो घटना अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही हैं। उक्त टर्बो ट्रक अवैध चिमनी ईंट भट्ठा संचालक सद्दाम खान इचपीरी निवाशी का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया की घटना के पश्चात अवैध ईंट भट्ठा संचालक सद्दाम खान ने बुढ़मू पुलिस की मदद से अवैध कोयला सहित शव को छुपाने का प्रयास किया था। शव छुपाने के लिए ओमनी वाहन नम्बर से शव को ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना परिजनों को मिली ततपश्चात उन्होंने वाहन का पीछा कर वाहन को सिदरोल से पकड़ कर शव को कब्जे में कर घटना स्थल पहुँच परिजनों ने जाम कर दिया। और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। ज्ञात हो कि घटना के पश्चात वाहन मालिक सह चिमनी भट्ठा संचालक सद्दाम खान के द्वारा एक्सीडेंटल वाहन को भी 2 किलोमीटर दूर ले जाकर छुपा दिया था।
अवैध कोयला उठाने के लिये JCB का प्रयोग
बता दे की ग्रामीणों ने छुपाया हुआ वाहन का भी पर्दाफास किया है। अवैध कोयला का कारोबार वाहन मालिक द्वारा लगातार इस तरह की अवेध काम किये जा रहे है । और इसी बीच यह घटना घटी है। घटना के पश्चात अपना दूसरे टर्बो ट्रक पर अवैध कोयला को लाद कर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसको ग्रामीणों ने पकड़ कर घटना स्थल पर ही रख लिया है। इस दौरान जिस JCB का प्रयोग अवैध कोयला उठाने में किया गया है। वह दिनेश यादव का बताया जा रहा है।
बुढ़मू पुलिस को निलंबित करने की मांग
घटना के पश्चात ग्रामीणों ने रोड जाम कर बुढ़मू पुलिस चोर है, बुढ़मू थाना प्रभारी को निलंबित करो, बुढ़मू पुलिस मुर्दाबाद आदि का नारा लगाया गया।वही ग्रामीणों में बुढ़मू पुलिस के प्रति काफी आक्रोश दिखाया ।