जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च को लेकर जेडीयू ने हमला किया है। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपने यात्रा पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। क्योंकि जितने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यात्रा की घोषणा की थी वह सब बीच में ही छोड़ दिए। नेता प्रतिपक्ष 22 एसी के रूम में रहने वाले व्यक्ति वह भीषण गर्मी में पैदल यात्रा कैसे कर सकते हैं।
जातीय जनगणना को लेकर पटना से दिल्ली तक पद यात्रा
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा किया है कि जातीय जनगणना कराने को लेकर पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे। मेरी उनसे मांग है कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने यात्रा के बारे में जो घोषणा किया था उन घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी करें। इसके पहले उन्होंने बेरोजगारी हटाओ यात्रा, संविधान बचाओ यात्रा और लोकतंत्र बचाओ यात्राओं की घोषणा की थी। इन यात्राओं के घोषणा के अनुसार यात्रा प्रारम्भ भी किया। लेकिन अत्याधिक गर्मी के कारण एक जगह उन्होंने यात्रा स्थगित कर दी। दुसरा बोध गया से भी एक यात्रा प्रारम्भ की थी लेकिन अत्यधिक वर्षा होने के कारण स्थगित कर दी।
इतिहास में यात्रा घोषणा के लिए जाने जायेंगे
अभी तक उनकी जो यात्रा रही कोई भी यात्रा पूरा न होने का इतिहास रहा है। आज उनको संकल्प लेना चाहिए कि इस यात्रा को पूरा करूँगा। वहीं उन्होंने कहा कि नहीं तो ऐसा माना जाएगा कि तेजस्वी यादव सिर्फ यात्राओं की घोषणा के लिए ही जाने जाते हैं और पूरा नहीं कर पाते हैं। इतिहास के ऐसे राजनेता के रूप में दर्ज हो जायेंगे जो सिर्फ अपनी यात्रा घोषणा के लिए जाने जायेंगे।
बड़ा प्रश्न कैसे पूरा करेंगे यात्रा
एक यह भी प्रश्न है कि वह अपनी यात्रा पूरा कैसे कर पायेंगे? क्योंकि जब वह उपमुख्यमंत्री थे तब उनका आवास खाली हो रहा था तो खाली होने के क्रम में उस आवास से 22 एसी (एयरकंडीशन) पाए गए। अब बाईस एसी में रहने वाला वाला व्यक्ति भला कैसे अपनी यात्रा पूरा कर पायेगा। यह समझा जा सकता है क्योंकि वह दो-दो मुख्यमंत्रियों के आवास में जन्म लिए हैं। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के घर में उनका जन्म हुआ है।
सीएम आवास में जन्म लेने वाला व्यक्ति पद यात्रा नही कर पायेंगे
वहीं उनका लालन-पालन हुआ है। ऐसे में तेजस्वी यादव धुप गर्मी बरसात कैसे बर्दास्त करेंगे। चूँकि इतिहास देखा गया है अगर इतिहास नही देखा गया होता तो यह सवाल खडा नहीं होता। इसलिए मैं समझता हूँ जो सीएम आवास में जन्म लेने वाला व्यक्ति और बाईस एसी में रहने वाला व्यक्ति कैसे पटना से दिल्ली तक पद यात्रा कर सकता है। उन्होंने यह जो घोषणा की है उसे भी तेजस्वी यादव पूरा नही कर पायेंगे।
यह भी पढ़ें :- सीएम नीतीश जातीय जनगणना के लिए तैयार, जानिये क्या कहा