Team Insider: पंजाब में प्रधानमंत्री(PM) की सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन(Protest) लगातार जारी है। देशभर में बीजेपी(BJP) के नेता और कार्यकर्त्ता राज्यपाल को ज्ञापन दे रहे हैं।
पंजाब सरकार पर हो न्यायिक जांच
साथ ही पंजाब सरकार के द्वारा किए गए साजिश पर न्यायिक जांच कराने के लिए राष्ट्रपति महोदय के नाम पत्र भेजने में भी लगे हैं। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के कार्यकर्त्ता डेलिगेशन राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है।
पंजाब सरकार के खिलाफ आक्रोश
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने मीडिया से बात करते हुए PM की सुरक्षा को लेकर चूक पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का बीजेपी प्रतिनिधि दल राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को व्यक्त किया हैं।