CHATRA : चतरा में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक परिवार पर कहर बरपाया है। सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित ऊंटा मोड़ इलाके में बोलेरो वाहन और बाईक की टक्कर में बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक सवार दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार युवक चतरा से इटखोरी की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। मृतक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के सरहेता गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...