निरसा: निरसा के मदनडीह निवासी रविलाल हांसदा की पांच वर्षीया बेटी मणिका हांसदा को आवारा कुत्ते ने उस वक्त जख्मी कर दिया जब वो घर के बाहर अन्य बच्चो के साथ खेल रही थी. शहर में आन्वारा कुत्तो का आतंक बढ़ता ही जा रहा. बता दें बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। ये घटना रविवार की शाम की है। इसके बाद देर रात घायल बच्ची को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहाँ उसे इमरजेंसी में इलाज के बाद सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है। जानवर के इस हमले के बाद बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीँ पिता रविलाल ने बताया कि मणिका घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। अचानक एक कुत्ता आया और उस पर आक्रमण कर उसके चेहरे को अपने जबड़े में पकड़ लिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, कुत्ता उसे बुरी तरह जख्मी कर चुका था। इस घटना के बाद लहूलुहान बच्ची को पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद घरवाले बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां उसे एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया। बता दें कि जिले में रविवार को 40 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। सिर्फ धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 32 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.
Bihar Chunav 2025: सेकंड फेज की तैयारियां पहले से भी ज्यादा कड़ी.. बोले DGP विनय कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के दूसरे चरण की तैयारियां अपने चरम पर हैं। पहले चरण की वोटिंग के...




















