कल देर रात NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा की। नतीजों में बिहार के छात्र अब्दुल्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब्दुल्ला ने इस परीक्षा में 99.9945-499 परसेंटाइल हासिल कर बिहार के टॉपर बने हैं और प्रदेश का नाम रोशन किया है और देशभर में अपनी प्रतिभा को साबित किया है। इस बार जेईई मेन सत्र 2 में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है, जिनमें अब्दुल्ला भी शामिल हैं।
रिजल्ट को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि जेईई मेन की परीक्षा में राजस्थान के मोहम्मद अनस ने 100 पर्सेंटाइल और बिहार के अब्दुल्लाह ने 99.9945 पर्सेंटाइल हासिल कर “पंचर बनाने” जैसे घटिया बयान देने वाले फर्जी डिग्री वाले की हवा ही निकल दी है। जहीन अनस व अब्दुल्लाह के साथ-साथ तमाम सफल मेधावी विद्यार्थियों को दिली मुबारकबाद व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ़ बिल पर बयान देते हुए कहा था कि “वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती।” उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ़ भू-माफियाओं का भला हुआ है। इसके बाद से ही उनके बयान की काफी आलोचना हुई थी।
‘योगी आदित्यनाथ हैं लातों के भूत… यूपी सीएम पर भड़के ओवैसी के विधायक
बताते चलें कि 100 पर्सेंटाइल का मतलब है कि उन्होंने पेपर में कोई गलती नहीं की और हर विषय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस बार जेईई मेन सत्र 2 में कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है।
- 250310002966- एमडी अनस- राजस्थान
- 250310009213- आयुष सिंघल -राजस्थान
- 250310013515 -अर्चिस्मान नंदी- पश्चिम बंगाल
- 250310016185 -देवदत्त माझी- पश्चिम बंगाल
- 250310017038- आयुष रवि चौधरी- महाराष्ट्र
- 250310034153- लक्ष्य शर्मा- राजस्थान
- 250310034720- कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
- 250310070785- हर्ष गुप्ता- तेलंगाना
- 250310090488- आदित प्रकाश भागड़े- गुजरात
- 250310133572- दक्ष- दिल्ली
- 250310143408- हर्ष झा- दिल्ली
- 250310150634- राजित गुप्ता- राजस्थान
- 250310210195- श्रेयस लोहिया- उत्तर प्रदेश
- 250310236696- सक्षम जिंदल- राजस्थान
- 250310254844 -सौरव- उत्तर प्रदेश
- 250310255592- वंगला अजय रेड्डी- तेलंगाना
- 250310296087- सानिध्य सराफ- महाराष्ट्र
- 250310299968- विशद जैन -महाराष्ट्र
- 250310312145- अर्णव सिंह -राजस्थान
- 250310391420- शिवेन विकास तोषनीवाल -गुजरात
- 250310469257- कुशाग्र बिंगहा- उत्तर प्रदेश
- 250310564942- साई मनोगना गुथिकोंडा -आंध्र प्रदेश
- 250310569571- ओम प्रकाश बेहरा- राजस्थान
- 250310746461- बानी ब्रता माजी- तेलंगाना