पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) आज पूर्वी चंपारण के रानीपट्टी गांव पहुंचे, जहां हाल ही में विनोद राय के पुत्र अभिषेक कुमार की तेजाब से हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम वारदात से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। सांसद पप्पू यादव ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।
अभिषेक की हत्या को लेकर उन्होंने कहा, “यह केवल एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि पूरे समाज और कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल है।” उन्होंने प्रशासन से तीन महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल की मांग की ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके।

सांसद ने कहा कि यह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने अपराध और माफिया के बढ़ते नेटवर्क पर चिंता जताते हुए कहा, “पहले नेता अपराधियों को पालते थे, अब अपराधी नेताओं को पाल रहे हैं। यह खतरनाक ट्रेंड है जो समाज को बर्बादी की ओर ले जा रहा है।”
तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट: बिहार के 6 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने 2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
उन्होंने आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों को टिकट देकर उन्हें संरक्षण देना आम हो गया है, जिससे आम जनता की सुरक्षा संकट में है। सांसद ने मामले की एसआईटी जांच की भी मांग की और कहा कि वह इसे महामहिम राज्यपाल के समक्ष भी उठाएंगे। पप्पू यादव ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने दोहराया, “अगर अपराधी-माफिया-नेताओं का गठजोड़ खत्म नहीं हुआ तो बिहार में आम लोगों का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।”
इस मौके पर उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष मुख्तार प्रसाद गुप्ता, पिपरा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह, तेतरिया के पूर्व प्रमुख विनोद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी पासवान, मुखिया सुरेन्द्र राय, पूर्व मुखिया रामबाबू राय समेत हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पप्पू यादव ने अंत में स्पष्ट कहा, “अभिषेक को न्याय दिलाकर ही रहेंगे। कानून का इकबाल बहाल करना अब हमारी प्राथमिकता है।”